एकतरफा प्यार में युवक बना शैतान, पहले प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, फिर शव को जलाया
 
                                KATIHAR : कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां एक युवक सनक में शैतान बन गया और एकतरफा प्यार के चलते शिक्षक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दिया बाद में साक्ष छुपाने के लिए उसको शव को जलाया और साथ-साथ श्राद्धकर्म का वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है.
 
ये घटना कटिहार के प्राणपुर थाना के पकड़िया लक्ष्मीपुर से सामने आया है. जहां एक सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को पहले चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में महिला के शव को जलाने की कोशिश की है. मृतक महिला की पहचान यशोदा देवी के रूप में की है. जो एक शिक्षिका थी. वही, आरोपी की पहचान हलचल कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, आरोपी हलचल कुमार गांव का ही रहने वाली महिला शिक्षिका यशोदा देवी से एक तरफा प्यार करता था. आरोपी शख्स महिला शिक्षिका को अक्सर परेशान किया करता था और जब महिला ने उसके एकतरफा प्यार को ठुकरा दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. दो दिन पहले आरोपी ने मौका देखकर महिला शिक्षिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को जलाने की कोशिशी की. महिला का अधजला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
 
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच आरोपी ने पुलिस को चुनौती देते हुए, महिला को अपनी पत्नी बनाकर श्राद्धकर्म किया और बाद में पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. श्राद्धकर्म का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में इसको लेकर चर्चा तेज है. उधर, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

