शौक़ में शौहर का सफाया, महिला, हत्यारे प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे, जानिये पूरा मामला?

शौक़ में शौहर का सफाया, महिला, हत्यारे प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे, जानिये पूरा मामला?

ROHTAS : इंसान ज्यादा की चाहत में कई बार गलत रास्ते को इख्तयार कर लेता है. चाहे वह पैसे की बात हो या प्यार की. जहां शौक़ ज्यादा हो जाए तो आप किसी भी हद तक जाने को तैयार हो सकते हैं और अपने शौक़ को पूरा करने के लिए आप अपराधी घटनाओं को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही एक शौक़ में महिला ने अपने ही शौहर का सफाया कर दिया है. वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर. पुलिस ने इस मामले का चौका देने वाला खुलासा किया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

 

अभी हाल में ही रोहतास में एक युवक का शव चौसा केनाल नहर से बरामद किया गया था. जिसके बाद मृतक की पत्नी के द्वारा इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो जो सच सामने आया. वो जानकर आप सभी हैरान हो जायेगे. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी. आपको बता दे, मृतक की पहचान अभिषेक राय के रूप में हुई है. वही, आरोपी पत्नी की पहचान सीमा और आरोपी प्रेमी की पहचान संजय गुप्ता के रूप में हुई है.

 

इस मामले में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि, अभिषेक की लाश नहर से बरामद की गई है. इस संबंध में पुलिस ने अभिषेक की पत्नी तथा उसके हत्यारे संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है मृतक अभिषेक राय तथा संजय गुप्ता एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे. जिस कारण दोनों में जान पहचान भी हो गई. इसी बीच संजय गुप्ता और अभिषेक की पत्नी सीमा में प्रेम संबंध हो गया. अभिषेक राय की पत्नी सीमा देवी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी संजय के माध्यम से उसकी हत्या करवा दी.

एसडीपीओ ने बताया कि, पहले तो संजय गुप्ता ने अभिषेक को शराब पिलाया, बाद में उसकी गला रेत दी. उसके बाद भी जब अभिषेक की मौत नहीं हुई तो एक बांस के फट्टे से उसके गले को दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया तथा शव को चौसा केनाल नहर में फेंक दिया. इस वारदात के बाद खुद मृतक की पत्नी सीमा देवी और उसका प्रेमी संजय गुप्ता थाने पर अपहरण की आशंका जताते हुए, आवेदन लेकर पहुंच गए. लेकिन मृतक के भाई संतोष राय ने पुलिस के समक्ष आशंका व्यक्त किया कि संजय गुप्ता ने ही उसके भाई को कहीं गायब कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी बीच अभिषेक राय की लाश नहर से बरामद हो गई. जब पुलिस ने संजय गुप्ता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां कर दी. इसके पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU