पटना में 34 दिनों में चौथा एनकाउंटर, रंगदारी मांगने वाला अपराधी घायल, SSP बोले- रुकने को कहा गया तो फायरिंग करने लगा
बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पटना पुलिस ने 34 दिनों के भीतर चौथा एनकाउंटर किया है। ताज़ा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस के अनुसार, टीम इलाके में बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र नियमित पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रुकने का संकेत दिया गया। रुकने....
बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पटना पुलिस ने 34 दिनों के भीतर चौथा एनकाउंटर किया है। ताज़ा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस के अनुसार, टीम इलाके में बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र नियमित पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रुकने का संकेत दिया गया। रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोली एक आरोपी के पैर में लगी
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में लगी, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।घायल अपराधी का नाम राकेश कुमार (36), निवासी– पिपरा बताया गया है। गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राकेश ने एक बैंक कर्मचारी से रंगदारी मांगी थी और वह कई मामलों में वांछित था।
मौके से हथियार बरामद
फुलवारीशरीफ के एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा,कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।गौरतलब हो कि इससे पहले 2 दिसंबर को छपरा में शराब माफिया, 21 नवंबर को बेगूसराय में कुख्यात शिवदत्त राय, 7 नवंबर को छपरा में शिकारी राय
के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है।













