एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद: पाक गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी UAE बोर्ड को सौंपी
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट जगत एक विवाद में उलझ गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली।सूत्रों के अनुसार, नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले जाकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इसके बाद खबर आई कि नकवी ने ट्रॉफी UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, लेकिन अब....

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट जगत एक विवाद में उलझ गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली।सूत्रों के अनुसार, नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले जाकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इसके बाद खबर आई कि नकवी ने ट्रॉफी UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि टीम इंडिया को ट्रॉफी कब दी जाएगी।
बीसीसीआई ने इस पर कड़ा रुख अपनाया
वहीं बीसीसीआई ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, भारतीय बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मुखिया मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि एशिया कप में भारत की जीत के बाद नकवी विजयी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे। सूत्रों के मुताबिक नकवी ने एसीसी और आईसीसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
अनुचित और असभ्य
यही नहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि नकवी का व्यवहार ‘अनुचित और असभ्य’ था और यह ACC और ICC की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है। बीसीसीआई ने चेतावनी दी है कि ट्रॉफी हमें सौंपनी होगी, अन्यथा इसे सीधे ACC कार्यालय से ले लिया जाएगा।गौरतलब हो कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्ता के बीच दुबई में खेला गया था।जहां टीम इंडिया ने खिताबी जंग जीतकर मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।उसके बाद कुछ देर बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल साथ अपने होटल चले गए थे।