IPL में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से, बिहार के वैभव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का करेंगे सामना
IPL में आज यानी गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है। जयपुर में खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव ने पिछले मैच में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। हालांकि, उनके लिए आज चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

IPL में आज यानी गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है। जयपुर में खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव ने पिछले मैच में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। हालांकि, उनके लिए आज चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सामना होगा। इससे क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें वैभव पर टिकी हुई है।
दुनिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों से सामना
इस मैच में वैभव का सामना दुनिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों से होगा। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते दिखेंगे और वैभव इन्हें किस तरह से खेलते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। मैच से पहले बोल्ट ने भी 14 वर्षीय खिलाड़ी को गेंदबाजी करने को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह वैभव को लेकर चिंतित नहीं हैं और जोरदार टक्कर होने वाला है।
राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की थी
गौरतलब हो कि पिछले मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी से राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की थी। वैभव ने 35 गेंदों में शतक बनाए थे। वैभव की शानदार पारी के बाद राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से जीत गया था। बिहार के वैभव IPL इतिहास में हाफ सेंचुरी और सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। वैभव ने चौके से फिफ्टी और छक्के से सेंचुरी पूरी की थी। यह IPL में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंद में शतक बनाने का रिकॉर्ड था।इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 2010 में 37 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी। वहीं, IPL में वैभव ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। पहले नंबर पर क्रिस गेल है, जिन्होंने 30 बॉल पर शतक जड़ा था।