अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बी एस एस कॉलेज सुपौल का शानदार प्रदर्शन,लगातार दो जीत, क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर में किया गया। प्रतियोगिता के लिए कोशी क्लब क्रिकेट मैदान को चयनित किया गया है। रविवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। सुबह 8 बजे पहला मैच बी एस एस कॉलेज, सुपौल एवं बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में बी एस...

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बी एस एस कॉलेज सुपौल का शानदार प्रदर्शन,लगातार दो जीत, क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर में किया गया। प्रतियोगिता के लिए कोशी क्लब क्रिकेट मैदान को चयनित किया गया है। रविवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
सुबह 8 बजे पहला मैच बी एस एस कॉलेज, सुपौल एवं बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में बी एस एस कॉलेज, सुपौल ने बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा को 33 रनों से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 14.2 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी एस एस कॉलेज, सुपौल की टीम 14.2 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा की टीम 78 रनों पर सिमट गई।इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए साहिल सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। साहिल ने बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 27 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं दीपक कुमार ने भी उत्कृष्ट गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही।बीएनएमवी कॉलेज की ओर से मनीष ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 11 रन का योगदान दिया, परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके।

 90 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया
वहीं दोपहर 1 बजे दूसरा मैच बी एस एस कॉलेज, सुपौल और एम एल टी कॉलेज, सहरसा के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में बी एस एस कॉलेज, सुपौल ने एम एल टी कॉलेज, सहरसा को 90 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी एस एस कॉलेज, सुपौल ने 125 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में एम एल टी कॉलेज, सहरसा की टीम मात्र 35 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से केवल एक बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सका।

 मैन ऑफ द मैच का खिताब
बी एस एस कॉलेज, सुपौल के अभिनव आनंद को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अभिनव ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की नाबाद और बेजोड़ पारी खेली, जिससे मैच पूरी तरह एकतरफा हो गया।इसके अलावा, सुबह के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे साहिल सौरभ ने दूसरे मुकाबले में भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट झटके। शिव कुमार ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं सोमवार की सुबह ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय की टीम से बी एस एस कॉलेज सुपौल का सेमीफाइनल का मुकाबला होना है।