पटना डीएम ने कहा, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 9 से 4 के बीच कोचिंग चलेगा

पटना डीएम ने कहा, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 9 से 4 के बीच कोचिंग चलेगा

पटना डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया था कि, विद्यालय के पठन-पाठन के अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की कोचिंग संस्थान नहीं चलाए जाएंगे. अगर विद्यालय के समय पर कोचिंग संस्थान का संचालन होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. उसे सील किया जाएगा. उसी संदर्भ में पटना के डीएम ने कहा कि, जिले में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 9:00 से 4:00 के बीच कोचिंग चलेगा. 


हालांकि, इस अवधि में चलने वाले कोचिंग में सरकारी स्कूलों के टीचर नहीं पढ़ाएंगे. डीएम चंद्रशेखर ने साफ तौर पर कहा कि, केवल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए ही सुबह कोचिंग चलेगा उसके लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा. 

वही, कोचिंग संस्थान संचालन में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट चलने पर सहमति बनी है. इसका शपथ पत्र भी संचालक को देना होगा. कोचिंग संस्थानों की होने वाली बैठक के रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइन चलाने पर मंथन किया जा रहा है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक