राजधानी पटना में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, PM के 100 मीटर दायरे में रहने वालों का होगा कोविड टेस्ट, NMCH में 100 बेड की व्यवस्था

राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। पटना AIIMS में एक महिला डॉक्टर, 2 महिला नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सर्दी, खांसी, बुखार और दर्द के लक्षण पर तीनों की कोरोना की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। NMCH मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 2 मरीजों....

राजधानी पटना में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, PM के 100 मीटर दायरे में रहने वालों का होगा कोविड टेस्ट, NMCH में 100 बेड की व्यवस्था

राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। पटना AIIMS में एक महिला डॉक्टर, 2 महिला नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सर्दी, खांसी, बुखार और दर्द के लक्षण पर तीनों की कोरोना की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। NMCH मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना की पॉजिटिव आई है।

कुल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

वहीं शहर के आरपीएस मोड़ के पास भी एक 42 साल का शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया। राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में मरीज की जांच हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बीते 24 घंटे के अंदर कुल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि 'तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। बाकी मरीज होम आइसोलेट हैं।

पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 29-30 मई को है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। कोरोना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। प्रधानमंत्री के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सभी रैपिड किट से जांच होगी। उन्होंने बताया कि पटना जिले में कोरोना के केस मिलने के बाद PMCH, NMCH, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, शास्त्रीनगर LNJP हड्डी अस्पताल के अलावा सभी PHC और अनुमंडलीय अस्पतालों में जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही रैपिड किट उपलब्ध करा दी जाएगी।

एनएमसीएच के अधीक्षक ने बताया ...

एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने बताया कि एनएमसीएच में भागवत नगर और फतुहा से आए दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के मरीजों के लिए एनएमसीएच में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। बता दें कि बीते 17 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नए भवन का उद्घाटन किया था। उस पूरे भवन को कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है। वहां कुछ तैयारी हो गई है और कुछ एक-दो दिन में हो जाएगी।