बिहार में STF का बड़ा एक्शन:पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के परमानंद यादव का एनकाउंटर
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी। अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन चुके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी कुख्यात परमानंद यादव और पुलिस के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।यह मुठभेड़ मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-22 पर हुई, जहां STF.....
बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी। अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन चुके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी कुख्यात परमानंद यादव और पुलिस के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।यह मुठभेड़ मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-22 पर हुई, जहां STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 20 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद इस खूंखार अपराधी को दबोच लिया।
कौन है परमानंद यादव?
परमानंद यादव झारखंड के लातेहार जिले के चटेर–चंदवा गांव का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बिहार और झारखंड में ऑपरेशन संभाल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 36 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पटना, गया, बाढ़, झारखंड के कई जिलों में उसका आपराधिक नेटवर्क फैला हुआ था।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस–बिश्नोई गैंग का बिहार प्रभारी पटना में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचा है। सूचना मिलते ही STF अलर्ट हो गई और उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। बुधवार रात जानकारी मिली कि वह मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 से गुजरने वाला है।सूचना की पुष्टि होते ही एनएच-22 पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक पल्सर बाइक लाला बीघा गांव के पास आती दिखाई दी। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर बाइक सवार को रुकने का इशारा किया।खुद को घिरा देख परमानंद यादव ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक गोली परमानंद यादव के पैर में लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। मौके से हथियार भी बरामद किया गया है।
2026 में बिहार पुलिस का चौथा एनकाउंटर
2026 के पहले महीने में बिहार पुलिस की ये चौथी एनकाउंटर है। पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों का हाफ एनकाउंटर कर रही है। इससे पहले पुलिस ने 15 जनवरी की रात पटना के मनेर में कुख्यात नीतीश यादव का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया था। नीतीश पर एक स्वर्ण कारोबारी को लूट के दौरान गोली मारने का आरोप है। वहीं 11 जनवरी को बाढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी प्रह्ललाद कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 2 जनवरी को खगौल थाना क्षेत्र में एसटीएफ और खगौल पुलिस की मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मैनेजर राय घायल हुआ था। उस दौरान दोनों ओर से करीब छह राउंड फायरिंग हुई थी। मैनेजर राय के पैर में गोली लगी थी और उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। उस पर हत्या और रंगदारी समेत करीब 20 मामले दर्ज हैं।













