रेलवे की नई टिकट बुकिंग व्यवस्था, अब दलालों पर लगेगी लगाम, यात्रियों को आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट,1 अक्टूबर से नया नियम लागू

अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं और टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था लागू कर दी है। इस बदलाव का मकसद है टिकट बुकिंग को और ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाना।अब जब भी सामान्य आरक्षण (General Booking) खुलेगा, उसके पहले 15 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इन शुरुआती मिनटों में टिकट केवल वही लोग बुक कर सकेंगे, जो IRCTC वेबसाइट..

रेलवे की नई टिकट बुकिंग व्यवस्था, अब दलालों पर लगेगी लगाम, यात्रियों को आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट,1 अक्टूबर से नया नियम लागू

अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं और टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था लागू कर दी है। इस बदलाव का मकसद है टिकट बुकिंग को और ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाना।अब जब भी सामान्य आरक्षण (General Booking) खुलेगा, उसके पहले 15 मिनट सिर्फ आम यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इन शुरुआती मिनटों में टिकट केवल वही लोग बुक कर सकेंगे, जो IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) के साथ लॉगिन करेंगे।

एजेंटों के लिए सख्ती
इस नियम का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कोई भी दलाल या एजेंट शुरुआती समय में टिकट नहीं खरीद पाएगा। रेलवे का मानना है कि इससे असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें आसानी से टिकट मिल सकेगा।रेलवे ने अधिकृत टिकट एजेंटों पर भी कड़ा कदम उठाया है। अब सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 10 मिनट तक एजेंट किसी भी प्रकार का आरक्षित टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस कदम से यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क और बिचौलियों की परेशानी से राहत मिलेगी।पहले तत्काल टिकटों में आधार प्रमाणीकरण जरूरी था, लेकिन अब यह सुविधा सामान्य टिकटों पर भी लागू हो गई है।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
रेलवे ने इस नीति को सफल बनाने के लिए समस्तीपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों – सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर – में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। यात्रियों को IRCTC ऐप के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।स्टेशन परिसर, टिकट काउंटर और ट्रेनों में पोस्टर, बैनर और उद्घोषणाओं के जरिए लोगों को इस नई व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है।रेलवे का यह कदम यात्रियों को सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है। अब टिकट बुकिंग न केवल पारदर्शी होगी बल्कि पहले से कहीं ज्यादा आसान और निष्पक्ष भी।