बिहार में जल्द होगी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती, TRE-4 के लिए जनवरी में भेजी जाएंगी वैकेंसी

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में चौथे चरण की शिक्षक बहाली (TRE-4) जल्द शुरू होने जा रही है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि TRE-4 के लिए 15 से 20 जनवरी के बीच BPSC को रिक्तियां भेज दी जाएंगी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में शिक्षकों की कुल संख्या करीब 2 लाख थी,...........

बिहार में जल्द होगी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती, TRE-4 के लिए जनवरी में भेजी जाएंगी वैकेंसी

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में चौथे चरण की शिक्षक बहाली (TRE-4) जल्द शुरू होने जा रही है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जानकारी दी कि TRE-4 के लिए 15 से 20 जनवरी के बीच BPSC को रिक्तियां भेज दी जाएंगी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में शिक्षकों की कुल संख्या करीब 2 लाख थी, जो आज बढ़कर 5 लाख से अधिक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जब 2005 में नीतीश कुमार ने राज्य की कमान संभाली, तब शिक्षा का कुल बजट मात्र 4 हजार करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।मंत्री ने कहा कि सरकार आगे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देती रहेगी।

‘सात निश्चय-3’ में शिक्षा को विशेष प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाल ही में कैबिनेट से पारित ‘सात निश्चय-3’ कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र को अहम स्थान दिया गया है। इसके तहत हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी। डिग्री कॉलेजों और पुराने शैक्षणिक संस्थानों को हाईटेक बनाया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस रहेगा।मंत्री ने कहा कि पहले राज्य में शिक्षकों की भारी कमी थी, लेकिन अब शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 27 हजार से अधिक हो चुकी है। बड़े पैमाने पर बहालियां की गई हैं और TRE-4 के तहत आगे भी नियुक्तियां जारी रहेंगी।

छात्रवृत्ति, मिड-डे मील और बालिका शिक्षा पर जोर
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 4663 टीपीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजी गई है।स्कूल ड्रॉपआउट दर घटकर 1 प्रतिशत रह गई है। मिड-डे मील योजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।रसोइया दीदियों के मानदेय में वृद्धि की गई है।बालिकाओं की शिक्षा को लेकर विशेष योजनाएं लागू की गई हैं।

नए शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग और मॉडर्न एजुकेशन
मंत्री ने कहा कि नई नियुक्तियों के बाद शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए वर्कशॉप और ट्रेनिंग-लर्निंग प्रोग्राम, स्मार्ट क्लासरूम,शिक्षकों को टैबलेट, उपलब्ध कराई जा रही हैं।शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह शिक्षकों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी होती रहेगी।अंत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रगतिशील और विकसित बिहार के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और ‘सात निश्चय-3’ के सभी लक्ष्यों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।