BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, सेंटर पर भूलकर भी न ले जाएं ये सामान
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ ........

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
आसान स्टेप्स में डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से नीचे दिए गए आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते हैं: बता दें कि सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं। अपने अकाउंट में लॉगिन करें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
कुछ सख्त नियम हैं
बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से चेक कर लें।उसमें आपका नाम,फोटो,एग्जाम सेंटर और दूसरी डिटेल्स सही होनी चाहिए। अगर कोई गलती दिखे तो फौरन BPSC के ऑफिस से संपर्क करके उसे ठीक करवाएं वरना सेंटर पर दिक्कत हो सकती है।वहीं 13 सितंबर 2025 को होने वाले इस एग्जाम के लिए कुछ सख्त नियम हैं जो आपको फॉलो करने होंगे। अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर ID जरूर ले जाएं।
पानी का बोतल ले जा सकते हैं
बता दें कि परीक्षा वाले दिन रिपोर्टिंग टाइम से पहले सेंटर पर पहुंच जाएं नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच ले जाना सख्त मना है। महिलाएं हल्के कपड़े पहनें और कोई भी मेटल जूलरी या एक्सेसरी जैसे हेयरपिन, ब्रेसलेट न ले जाएं।आप एक पानी की बोतल ले जा सकते हैं लेकिन उसका लेबल हटा दें।