डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान:, बदला हुआ बिहार है.. कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर खुलकर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता, उन्हें नौकरी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह बदला हुआ भारत और बदला हुआ बिहार है, जहां कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता........

डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान:, बदला हुआ बिहार है.. कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर खुलकर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता, उन्हें नौकरी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। यह बदला हुआ भारत और बदला हुआ बिहार है, जहां कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

“पुलिस का हाथ बंधा नहीं रहेगा”
अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी आज़ादी दी है, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार पुलिस को पूरी छूट दे रखी है।उन्होंने साफ शब्दों में कहा—“बिहार में किसी पुलिसवाले का हाथ बंधा नहीं रहेगा। अगर किसी को हथियार चलाना नहीं आता, तो वह नौकरी छोड़कर घर चला जाए।”

अपराध पर जीरो टॉलरेंस का ऐलान
गृहमंत्री ने समाज से अपराध और अपराधियों को खत्म करने की बात करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर समाज में “कचरा” नहीं बचना चाहिए। उनके इस बयान को अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब पुलिस से सिर्फ वर्दी पहनकर खड़े रहने की नहीं, बल्कि एक्शन और प्रोफेशनलिज्म की उम्मीद की जा रही है।

संपतचक को शिक्षा की सौगात
बता दें कि सख्त तेवरों के बीच सम्राट चौधरी ने संपतचक के लिए एक बड़ी सौगात का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल से पहले संपतचक में डिग्री कॉलेज खोलने का काम पूरा कर लिया जाएगा। मंच से ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। इससे साफ है कि सरकार कानून-व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षा के मोर्चे पर भी गंभीर है।

तेजस्वी यादव पर तंज
आरजेडी में तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा भारत लोकतांत्रिक देश है, राजतंत्र नहीं। राजतंत्र में परिवार पद बांटता है, जबकि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि नेता सिर्फ सेवक हैं और असली मालिक जनता है।सम्राट चौधरी के इस पूरे भाषण से साफ है कि बिहार सरकार अब पुलिस की जवाबदेही, सक्रियता और परिणामों को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में पुलिस व्यवस्था में सख्ती के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाज़ी भी और तेज़ होने के संकेत मिल रहे हैं।