पहले युवक को कुचला.. फिर DSP की गाड़ी पर चढ़ाया ट्रक,दानापुर DSP अमरेंद्र झा बाल-बाल बचे, बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर
बिहार की राजधानी पटना में बालू माफिया का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। बिहटा थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक के चालक ने दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा को कुचलने की कोशिश की। आरोपी ड्राइवर ने ट्रक को DSP की सरकारी गाड़ी पर चढ़ा दिया, हालांकि सौभाग्य से अधिकारी इस हमले में बाल-बाल बच गए।दरअसल, बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर बालू लदे एक ट्रक ने पहले बाइक सवार....
बिहार की राजधानी पटना में बालू माफिया का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। बिहटा थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक के चालक ने दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा को कुचलने की कोशिश की। आरोपी ड्राइवर ने ट्रक को DSP की सरकारी गाड़ी पर चढ़ा दिया, हालांकि सौभाग्य से अधिकारी इस हमले में बाल-बाल बच गए।दरअसल, बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर बालू लदे एक ट्रक ने पहले बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने लगा। इसी दौरान बिहटा की ओर आ रही दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा की सरकारी गाड़ी से ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
जानबूझकर DSP की गाड़ी को निशाना बनाया
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने जानबूझकर DSP की गाड़ी को निशाना बनाया। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन DSP सुरक्षित बाहर निकल आए।घटना की सूचना मिलते ही बिहटा समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर अवैध बालू खनन और उससे जुड़े माफियाओं के बढ़ते हौसले पर गंभीर सवाल खड़े करती है।













