IRCTC होटल घोटाले में 23 जुलाई को कोर्ट सुनाएगी फैसला, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किले खत्म ही नहीं हो रही हैं। लालू यादव के केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहते हुए चर्चित आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। IRCTC होटल घोटाले में 23 जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।...

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किले खत्म ही नहीं हो रही हैं। लालू यादव के केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहते हुए चर्चित आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। IRCTC होटल घोटाले में 23 जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।
पटना में 3 एकड़ जमीन ली
CBI के अनुसार, रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने 2005-06 में कोचर बंधुओं को IRCTC के 2 होटल (रांची, पुरी) लीज पर दिलाए। इसके बदले पटना में 3 एकड़ जमीन ली। कोचर बंधुओं ने यह जमीन सरला गुप्ता की कंपनी को बेची। बाद में इस कंपनी का मालिकाना हक राबड़ी और तेजस्वी की कंपनी के पास आ गया। इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था।
उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी
बता दें कि 17 जुलाई 2017 को CBI ने लालू समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस सिलसिले में उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इन धाराओं में तेजस्वी के लिए आगे काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है। ट्रायल के दौरान अगर CBI पर्याप्त सबूत और गवाह प्रस्तुत कर देती है तो आरोपी को 7 साल तक की सजा हो सकती है। फिलहाल 2019 से वे इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें और राबड़ी देवी को जमानत दे दी थी।