सम्राट चौधरी ने कहा - ‘MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सिर्फ झांकी है बिहार अभी बाकी है’

सम्राट चौधरी ने कहा - ‘MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सिर्फ झांकी है बिहार अभी बाकी है’

PATNA : आज 3 दिसंबर 2023 को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे में चार राज्यों के नतीजे आज घोषित किया जा रहे हैं. MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वही, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत मानों तय हो गई है. इन सब के बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि,  MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सिर्फ झांकी है बिहार अभी बाकी है.

 

आज देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है मतों की गिनती हो रही है. जबकि मेघालय में हुए चुनाव की मतगणना कल यानी सोमवार को होगी शुरुआती रूझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है. तीन राज्यों में जीत का जश्न बिहार में मनाया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.

 

वही, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार के साथ-साथ पूरा देश अब सिर्फ नरेंद्र मोदी की गारंटी को जानता है. मोदी का गारंटी फिक्स है और देश किसी दूसरे को नहीं जानता है. राजस्थान हो या मध्य प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ हो मोदी की गारंटी को देश की जनता ने मान लिया है. अब इस देश में एक ही गारंटी चलेगी और उसका नाम है मोदी गारंटी MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सिर्फ झांकी है बिहार अभी बाकी है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU