पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, गोलियों के तड़तड़ाहट से थर्रा उठा पूरा कैंपस

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, गोलियों के तड़तड़ाहट से थर्रा उठा पूरा कैंपस

PATNA : बिहार के अपराधियों में पुलिस का खौफ जरा भी नहीं रह गया है. इसी का नतीजा है कि, अपराधी यहां अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसको रोकने में यहां की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अभी हम बात कर रहे हैं, बिहार के राजधानी पटना की जहां पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में अभी-अभी अंधाधुंध फायरिंग से पूरा कैंपस गूंज उठा है.

 

जानकारी के अनुसार, पटना यूनिवर्सिटी का कैंपस अभी-अभी बमों और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. सूचना के मुताबिक दो असामाजिक तत्वों ने गोली चाई है. यह मामला छात्र गुटों में हुई झड़प की बताई जा रही है. फिलहाल, फायरिंग और मारपीट की घटनाओं से कैंपस में दहशत का माहौल है. वही, जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को ही पुलिस पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

 

इस दहशत भरी घटना के बाद अभी किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है. लेकिन इस साल सात महीने में 15 बार पीयू कैंपस में बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं हुई हैं. इससे यह साबित हो रहा है कि, छात्रों में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU