जमुई में डबल मर्डर, मां बेटे की निर्मम हत्या, इलाके में कोहराम
JAMUI : जमुई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ये घटना नगर थाना के अड़सार की है. मृतक की पहचान जरीना खातून और उसके 11 वर्ष से बेटा आरजू के रूप में की गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतिका जरीना खातून और उसका 11 वर्षीय बेटा आरजू घर में थे और जब शुक्रवार की देर रात मृतका की छोटी बहन तहमीना खातून आई तो घर का दरवाजा बंद पाया. उसके लाख प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद उसने अपने पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर के भीतर एक कमरे में जरीना और दूसरे में उसके बेटे आरजू का शव देखकर हड़कंप मच गया.
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, संपत्ति विवाद को लेकर मां बेटी की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU