यूपी-बिहार के बॉर्डर पर चल रहा करोड़ों का अवैध वसूली, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एसपी और एएसपी हुए सस्पेंड 

यूपी-बिहार के बॉर्डर पर चल रहा करोड़ों का अवैध वसूली, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एसपी और एएसपी हुए सस्पेंड 

DESK : अवैध वसूली का काला बाजार इन दोनों यूपी के बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर पर ट्रैकों के द्वारा किया जा रहा है. जिसका पर्दाफाश यूपी पुलिस ने की है और इस अवैध वसूली के मामले सामने आने के बाद कांस्टेबल से लेकर एसपी तक को सस्पेंड कर दिया गया है. सीएम योगी ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए, एसपी और एएसपी को अपने पद से हटा दिया है और सीईओ से लेकर कई कांस्टेबल तक को भी सस्पेंड कर दिया है.

 

यूपी पुलिस को बार-बार यह शिकायत मिल रही थी कि, बलिया में यूपी-बिहार के बॉर्डर पर ट्रैकों से अवैध वसूली पुलिस कर्मियों के द्वारा की जा रही है. इस शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि, इस बॉर्डर से हर रात करीब 1000 ट्रक गुजर रहे थे और हर ट्रक के ड्राइवर से बॉर्डर पार करने की कीमत के तौर पर अवैध रूप से 500 वसूले जा रहा था. इस हिसाब से सिर्फ एक दिन में पुलिसकर्मी की 5 लख रुपए की काली कमाई हो रही थी. अगर इस उगाही को महीने के हिसाब से देखे तो बलिया के पुलिसकर्मी हर महीने डेढ़ करोड़ की वसूली कर रहे थे.

 

जब इसकी शिकायत पुलिस के पास बार-बार आ रही थी. जिसके पास पुलिस ने भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान ट्रैकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ वसूली में लिप्त 16 दलाल को भी पकड़ा गया. इस मामले को लेकर आजमगढ़ रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण  ने बताया कि, एडीजी जोन बनारस और मेरे द्वारा सादे कपड़ों में नरही थाना के भरौसी तिराहे के पास बिहार-यूपी बॉर्डर पर एक पुलिस चौकी में छापेमारी की गई. वहां जो ट्रक आते हैं उससे वसूली की जा रही थी. जिसमें पुसिकर्मी संलिप्त थे.

 

वही, पूरी मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी करने वाले से पैसे की ये वसूली करते थे. मामला सामने आने के बाद सीएम योगी ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए बलिया के एसपी और एएसपी को पद से हटा दिया है. अब आईपीएस विक्रांत वीर को बलिया का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. 

REPORT - DESWA NEWS