झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला! गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस ने ट्रक को मारी टक्कर

झारखंड के जसीडीह–मधुपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक पर डाउन लाइन में चल रही 13510 गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस ने चावल से लदे एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि टक्कर के बावजूद ट्रक पलटा नहीं, अन्यथा जानमाल के भारी नुकसान....

झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला! गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस ने ट्रक को मारी टक्कर

झारखंड के जसीडीह–मधुपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक पर डाउन लाइन में चल रही 13510 गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस ने चावल से लदे एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि टक्कर के बावजूद ट्रक पलटा नहीं, अन्यथा जानमाल के भारी नुकसान की आशंका थी।

सुबह 9:38 बजे की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 9:38 बजे की है। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त रेलवे फाटक पर भारी ट्रैफिक मौजूद था। इसी दौरान चावल से भरा ट्रक रेलवे कॉसिंग पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि सुबह के समय ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद डाउन लाइन पर गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और कॉसिंग पर मौजूद ट्रक से टकरा गई।

दो बाइक भी आईं चपेट में
हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी आ गईं। हालांकि बाइक सवार सतर्कता दिखाते हुए समय रहते मौके से हट गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। अब तक इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।ट्रेन–ट्रक की टक्कर के कारण कुछ समय के लिए डाउन और अप दोनों रेल लाइनों पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ट्रेन की गति और अधिक होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और आरपीएफ
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी, आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित किया, रेलवे फाटक से वाहनों को हटवाया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की। इसके बाद ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण कर ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।रेलवे प्रशासन ने बताया कि डाउन लाइन पर प्रभावित रेल परिचालन को बहाल करने के प्रयास तेजी से किए गए। वहीं अप लाइन पर ट्रेनों को सावधानीपूर्वक पास कराया गया, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।

जांच के आदेश
रेलवे की ओर से इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गेट संचालन, सिग्नल सिस्टम और ट्रक चालक की संभावित लापरवाही—इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और रेलवे प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।