नीतीश कुमार–हिजाब विवाद पर सियासत तेज, जीतनराम मांझी बोले –मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं थी...धर्म के चश्मे से नहीं देखें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। विपक्ष के तीखे हमलों के बीच अब एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री के बचाव में मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा....

नीतीश कुमार–हिजाब विवाद पर सियासत तेज, जीतनराम मांझी बोले –मुख्यमंत्री की मंशा गलत नहीं थी...धर्म के चश्मे से नहीं देखें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। विपक्ष के तीखे हमलों के बीच अब एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री के बचाव में मोर्चा संभाल लिया है। केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा किसी भी तरह से गलत नहीं थी। 

उनका (नीतीश) इंटेंशन गलत नहीं था-मांझी
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में जीतनराम मांझी ने कहा कि जानबूझकर कोई बात होती तो हम कह सकते थे। अगर उनका (नीतीश) इंटेंशन खराब होता, तो हम भी कहते कि गलत हुआ है। उनका इंटेंशन गलत नहीं था। बहुत लोग जुल्फें रखते हैं, तो कहते हैं कि ये क्या रखा हुआ है। एक्सीडेंटली बेटी-बहू समझकर उन्होंने बात की होगी। इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।उन्होंने कहा कि नीतीश का इंटेंशन (मंशा) खराब नहीं था। सीएम ने महिला से कहा होगा कि अगर काम पर जा रहे हैं तो हिजाब पहनने की क्या जरूरत है।

हिजाब हटाने की कोशिश 
बता दें कि हाल ही में पटना में आयुष डॉक्टर के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला चिकित्सक को अपॉइंटमेंट लेटर देते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका हिजाब हटाने की कोशिश की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इसे शर्मनाक बताते हुए नीतीश के इस व्यवहार की निंदा की।अब इस मुद्दे पर देश भर में बहस छिड़ गई है। जहां एनडीए के नेता नीतीश के बचाव में बयान दे रहे हैं। वहीं, विपक्ष और कई मुस्लिम संगठनों ने  नीतीश के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है।इस बीच  सीएम नीतीश को पाकिस्तान के एक डॉन से भी धमकी मिली है, जिसकी बिहार पुलिस जांच कर रही है।