सावन के पावन महीने पर नंदी महाराज पीने लगे पानी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पटना देसवा : सावन महीना शुरू होते ही हर तरफ शिव भक्तों में गजब की आस्था दिखती है. हर कोई भोले के शरण में चला जाता है. पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठता है. इसी बीच मुजफ्फरपुर के बाबा सोमेश्वर स्थान शिव मन्दिर में नंदी महाराज की मूर्ति अचानक जल पीने लगे. शिव भक्तों में ऐसी मान्यता है कि, भगवान भोलेनाथ के पावन सावन महीने में इस तरह का चमत्कार हुआ है. लोग यह भी कहने लगे है कि इस तरह का चमत्कार बाबा की कृपा से ही संभव है.
वहीं, दूसरी तरफ हाजीपुर के महुआ में काली स्थान स्थित अभय नाथ धाम मंदिर में नंदी महाराज के पानी पीने की खबर मिलते ही, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना में जुट गए. इसके अलावा महुआ के पुराने बाजार स्थित महावीर मंदिर में नंदी महाराज को लोग पानी पिलाने के लिए जुटे हुए हैं.
बढ़ते भीड़ को देखते हुए मंदिर के सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने लग गए ताकि किसी भी भक्त को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लकिन इस चमत्कार को देखने के लिए लोग आतुर दिख रहे हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक