मानसून सत्र के पहले दिन ही तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट की बात सुन भड़कीं राबड़ी देवी, पीएम मोदी को सुनाई खरी-खोटी
पटना डेस्क : आज बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू हो गया. विपक्ष की पार्टी ने सरकार पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू-राबड़ी के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया. इस मुद्दे पर विपक्ष की पार्टी ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की, इस पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
जब इस बारे में बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब मीडिया ने यह सवाल पूछा तो वह भड़क गई. बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए. विपक्ष के द्वारा मानसून सत्र में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर राबड़ी देवी ने कहा कि, विपक्ष का काम ही होता है, मांग करना इससे क्या लेना-देना. एक ही केस में बार-बार चार्जशीट दाखिल करना यह उचित है.
राबड़ी देवी के कहा कि, बीजेपी सरकार के खिलाफ जो भी बोलेगा उसके ऊपर चार्जशीट होगा. उसके पीछे सीबीआई, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को उसके पीछे लगा दिया जाएगा.
राबड़ी देवी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी विकास का काम तो कुछ करते नहीं है. अब तक गरीबों के खाते में 15 लाख रुपए नहीं आया. नौकरी का वादा किया था. वह भी खत्म हो गया. देश का पैसा लूट रहे हैं, और उससे पार्टी ऑफिस बनवा रहे हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक