नेपाल में इंटरनेट यूज़र्स को झटका, एक्स और यूट्यूब समेत कई प्लेटफॉर्म्स बंद
नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने पहले ही कंपनियों को पंजीकरण कराने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समयसीमा खत्म होने तक अधिकांश प्लेटफॉर्म्स ने आवेदन नहीं किया....

नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने पहले ही कंपनियों को पंजीकरण कराने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समयसीमा खत्म होने तक अधिकांश प्लेटफॉर्म्स ने आवेदन नहीं किया।
कैबिनेट का बड़ा फैसला
गुरुवार को हुई बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, मंत्रालय के अधिकारी, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के प्रतिनिधि, टेलीकॉम ऑपरेटर और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय हुआ कि जिन प्लेटफॉर्म्स ने पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया जाएगा।
प्रतिबंध पूरे देश में लागू
जानकारी के मुताबिक अभी नेपाल में वाइबर, टिकटॉक, वीटॉक और निंबज़ जैसे प्लेटफॉर्म पंजीकृत हैं, जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी का मामला प्रोसेस में हैं। फेसबुक, ट्विटर (एक्स) और वॉट्सऐप जैसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म ने अभी तक पंजीकरण शुरू नहीं किया है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध पूरे देश में लागू होगा।
कौन-कौन से प्लेटफॉर्म्स पर बैन?
दरअसल नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में घरेलू या विदेशी मूल के ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध करने और अवांछित सामग्री का मूल्यांकन और निगरानी करने को कहा था। इसके बाद कैबिनेट ने 7 दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप , ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर सहित अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया और संचार प्लेटफॉर्म क्लबहाउस, रंबल, एमआई वीडियो, एमआई वाइके, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पैट्रो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लागू होगा।