ड्रोन अटैक से दहला रूस का कजान शहर, 9/11 जैसा हमला
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर रूस से सामने आ रहा है. जहां रूस पर ड्रोन अटैक किया गया है. जानकारी के अनुसार, रूस के कजान शहर को निशाना बनाया गया है. जहां आठ इमारत पर ड्रोन अटैक किया गया. जिसमें तीन इमारत में ब्लास्ट हुआ है.
इस हमले को 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है. हालांकि, रूस में हुए हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है कजान शहर के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो में एक ड्रोन को एक ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया, जिसके बाद जोरदार विस्फोट होता है.
इस घटना के बाद कजान हवाई अड्डे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को रोक दिया है, एपीए की रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान, कमलीव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन, युकोजिंस्काया, हादी ताकतश, क्रास्नाया पॉजिसिया, और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट सड़कों पर इमारतों को निशाना बनाया गया. रिपब्लिक चीफ रुस्तम मिन्निकानोव ने कहा कि कजान में आवासीय इमारत पर हुए हमले में किसी व्यक्ति के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU