जमीन विवाद में डबल मर्डर, गोलियों से भून डाला, पुलिस की तफ्तीश जारी

जमीन विवाद में डबल मर्डर, गोलियों से भून डाला, पुलिस की तफ्तीश जारी

SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इन अपराधियों में खाकी का जरा सभी खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि आए दिन भू-माफिया हत्या जैसे जघन्य अपराध को कर रहे हैं और इसको रोक पाने में समस्तीपुर की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. समस्तीपुर में भू-माफियाओं ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ फैल गया है.

 

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 3 अपराधी अचानक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें टोटो पर बैठे एक आदमी और दूसरा टोटो का ड्राइवर को गोली लगा और उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. यह घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर मोइन के पास की है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने टोटो चालक एवं टोटो पर बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना के रहने वाले विजय गुप्ता के रूप में की गई है. वहीं टोटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है.

परिजनों का आरोप है कि, विजय गुप्ता को कोई घर से बुलाकर ले गया, इसके बाद उसकी हत्या करवा दी है. इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना पर रखा गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और पुलिस तहकीकात में जुट गई है, लेकिन जिस तरीके से दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. इससे पुलिसिया कार्रवाई पर लोगों को संदेह है और भय का माहौल बना हुआ है. वही, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर भू माफियाओं के द्वारा दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. जल्द ही इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU