पटना में क्रिसमस पार्टी को बनाये यादगार, क्रूज से गंगा की सैर, जानिए किराया और मीनू?

पटना में क्रिसमस पार्टी को बनाये यादगार, क्रूज से गंगा की सैर, जानिए किराया और मीनू?

PATNA : अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और इस बार की क्रिसमस पार्टी को आप यादगार बनाना चाहते हैं तो, गंगा की लहरों के बीच क्रूस पर पार्टी कर सकते हैं. क्रूस पर सैर के साथ आपको लजीज व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा. कोई चाहे तो जहाज की पूरी बुकिंग करा कर केक काटने के साथ अपना पसंदीदा पार्टी कर सकता है.

 

बिहार पर्यटन विभाग का यह क्रूज पटना के दीघा घाट से चलेगा. क्रूज संचालक पर्यटकों के लिए क्रिसमस पैकेज के तहत यह सुविधा शुरू किया है. जिसके लिए गांधी घाट पर मौजूद टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. गंगा में चलनेवाला यह क्रूज 40 सीटर है. पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा क्रूस पर मिलेगी. ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूस पर मस्ती का मजा ही कुछ और मिलेगा. गांधी घाट पर मौजूद टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

 

वही, किराया की बात की जाये तो, कपल के लिए टिकट शुल्क 2100 रुपए और पूरा क्रूज की बुकिंग एक घंटे के लिए 8 हजार, दो घंटे के लिए 14 हजार और तीन घंटे के लिए 17 हजार है. प्रति पर्यटक 1500 रुपए शुल्क है. इसमें पर्यटकों को दो घंटे तक दीघा घाट से लेकर गाय घाट तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा. कपल को 2100 की बुकिंग पर खाना-पीना मिलेगा. पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे.

क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी. दोपहर एक बजे से जहाज खुलेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा. उसके बाद दोबारा शाम पांच बजे से रात के सात से आठ बजे तक चलेगा. पर्यटकों को रात में जहाज पर गंगा के बीचों-बीच ठंडी हवाओं के साथ पिकनिक मनाने का अलग आनंद मिलेगा. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU