बेतिया राज के जमीन पर बसे लोगों को राहत, सरकार ने पास किया ऑर्डर
PATNA : जो लोग भी बेतिया राज के जमीन पर बसे हैं. उनके लिए राहत की खबर है. राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बेतिया राज की जमीन पर बसे हुए लोगों को तत्काल बेदखल नहीं किया जाएगा. उन्हें समय दिया जाएगा कि आप दूसरे जगह रहने की तैयारी कर लें और उसके बाद इस जमीन को मुक़्त कर दें. सरकार ने बेतिया राज संपति विधायक 2024 पास कर 15221 एकड़ जमीन अपने अधिकार में ले लिया है.
सरकार ने साफ किया है कि जमीन पर बसे लोगों को तुरंत नहीं हटाया जाएगा. लोगों को दूसरी जगह बसाने के लिए समय दिया जाएगा. विधानमंडल ने 26 नवंबर को यह विधेयक पास किया था, जिसे राज्यपाल ने मंज़ूरी दे दी है. इस ज़मीन का इस्तेमाल अब सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए होगा. विधेयक में बेतिया राज एस्टेट की जमीन को सार्वजनिक स्वामित्व में लाने का प्रस्ताव किया गया था, जो अब कानून बन गया है. मंत्री ने कहा कि इस जमीन का उपयोग सार्वजनिक विकास के लिए किया जाएगा. इससे कई विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी. मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्टेडियम और खेल के मैदान जैसे सार्वजनिक उपयोग लिए निर्माण में इसका उपयोग होगा.
इसके लिए हर ज़िले में ख़ास अफ़सर नियुक्त किए जाएंगे. जो ज़मीन पर लोगों के दावों की जांच करेंगे. नोटिफिकेशन जारी होने के दो महीने के अंदर लोग अपने दस्तावेज़ों के साथ दावे पेश कर सकेंगे. तीन महीने के अंदर इन दावों का निपटारा करने की योजना है. राजस्व विभाग ने साफ़ किया कि सरकार किसी को बेघर नहीं करना चाहती.
REPORT - KUMAR DEVANSHU