रोहतास का ये बालू ठेकेदार तो.. ट्रक वालों से कर रहा खुलेआम डकैती.. 5500 का बालू बेच रहा.. 10000 में..
ROHTAS : बिहार के रोहतास में बालू ठेकेदार खुलेआम ट्रक मालिकों के पैसों की डैकेती कर रहे हैं. चालान पर कुछ और पैसा लिखा होता है और ट्रक मालिकों से कुछ और पैसा यह ठेकेदार वसूल रहे हैं. ऐसे ही एक ठेकेदार की जानकारी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को मिली है. जो प्रगति इंडिया रोड लाइन्स सोन रोहतास सैंड ब्लॉक 03 A (पोखराहा, जमालपुर) के नाम से चल रही है. जो चालान पर कुछ और होता है और वसूलते कुछ और ही है.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक मालिक ने अपना ऑडियो भेजा है. ऑडियो में वह आदमी कह रहा है कि उसका चालान कुछ और है और ठेकेदार कुछ और वसूल रहा है. खैर, इस ऑडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन ऑडियो में साफतौर पर कहा जा रहा है कि मेरे गाड़ी पर खनिज की मात्रा 633.25 सीएफटी है. जिसका विक्रय मूल या 5699.25 पैसा है, लेकिन इसके ऊपर बालू ठेकेदार ने उससे 9 हजार की वसूली की गई है. जिसका वह स्क्रीनशॉट भी दिखा रहा हैं. जिसमें 9 हजार लिखा हुआ है.
अब सवाल उठता है कि,
1. माइनिंग चालान पर 5699.25 पैसा लिखा है तो 9 हजार किस वजह से ट्रक मालिक से लिया गया?
2. जब डिजिटल पेमेंट करना ही था तो माइनिंग चालान पर ही डिजिटल पेमेंट क्यों नहीं किया गया ?
रोहतास के प्रगति इंडिया रोड लाइंस के द्वारा जिस तरीके से माइनिंग चालान पर अवैध पैसों की वसूली की जा रही है. वह बिना जिला के खनन पदाधिकारी और जिला अधिकारी और इससे संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साठगांठ का यह संभव ही नहीं हो सकता है की कोई बालू घाट संचालक अवैध पैसे की उगाही कर ले. खैर, देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस विषय को विभाग के संज्ञान में लाना चाहता है ताकि इस मामले की उचित जांच हो और इसमें ठेकेदार की संलिप्तता पाई जाती है तो उसपर सख्त कार्रवाई हो.
REPORT - KUMAR DEVANSHU