दानापुर गोलीकांड में घायल दही गोप की मौत, इलाके में तनाव, पुलिस बल की तैनाती

दानापुर गोलीकांड में घायल दही गोप की मौत, इलाके में तनाव, पुलिस बल की तैनाती

PATNA : पटना से सटे दानापुर में बीते शनिवार के शाम को दनादन गोलियां चली थी. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया था. इस गोलीबारी में दानापुर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप को पांच गोली लगी थी. वहीं, गोली लगने से गोरख राय की मौत मौके पर हो गई थी. इलाजरत दही गोप की भी आज मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.

 

आपको बता दे, गोलीबारी की यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है. यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए रंजीत राय को निशाना बनाया गया और गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे और मौका मिलते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस दौरान रंजीत राय और उसके एक सहयोगी गोरखनाथ को गोली लग गई. गोरख राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रंजीत राय उर्फ दही गोप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद रंजीत राय उर्फ दही गोप की भी मौत हो गई.

 

इस घटना के बाद दानापुर के एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, इस मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है? इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है. जिसको देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU