गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर मांगा जा रहा एंट्री का 500, नहीं देने पर की जा रही गाली-गलौज 

गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर मांगा जा रहा एंट्री का 500, नहीं देने पर की जा रही गाली-गलौज 

GOPALGANJ : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ड्राइवर ने वीडियो भेजा है और वह वीडियो बिहार के गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट का बताया जा रहा है. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफतौर पर कहा जा रहा है कि, जैसे ही वह बिहार में एंट्री लिया और जैसे ही गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंचा तो उसे एंट्री फीस के नाम पर 500 की मांग वहां के RTO और कर्मचारियों के द्वारा की गई.

 

इस वीडियो को बनाने वाले ने अपना नाम दीपक पाल बताया है. उसने कहा कि मेरे पास पर गाड़ी का सारा कागज़ था. उसके बावजूद भी उससे पैसे की मांग वहां के कर्मचारियों के द्वारा की गई. जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज तक की गई और उसके परमिट को छीन लिया और फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान करने की बात कहते हुए उसे भगा दिया और कुछ देर के बाद ही उसकी गाड़ी पर 5500 की चालान कर दी गई. वह इंसाफ की मांग कर रहा है.

 

खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ गोपालगंज के डीटीओ और परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों और वहां के एसपी और डीएम से आग्रह करता है कि, इस वीडियो की जांच की जाए और पता किया जाए कि क्या? सच में गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर इस तरीके से ट्रक ड्राइवर से व्यवहार किया जा रहा है. ऐसे तो गोपालगंज का बलथरी चेकपोस्ट पहले से ही अवैध उगाही के लिए बदनाम है और अब इस तरीका का वीडियो सामने आना इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वहां कुछ ना कुछ गलत तो जरूर हो रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU