यूपी के संभल को किसने सुलगाया, अबतक 3 की मौत! जांच में जुटी पुलिस
DESK : उत्तर प्रदेश का संभल जिला में आज रविवार का दिन बहुत ही ज्यादा खौफ भर रहा. आज यहां हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा हुई. यह घटना चंदौसी शहर की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई है. हालात इतने बिगड़ गए की इसको संभालने के लिए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने आश्वासन दिया कि, घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नोमान, बिलाल और नईम के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थीं. आपको बता दे, मंडल आयुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि, रविवार को कोर्ट के आदेश के तहत सुबह 7 से 11 बजे तक मस्जिद में सर्वे किया जाना था. शुरुआत में सर्वे शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, लेकिन इस दौरान कुछ लोग शाही जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस बल वहां तैनात था, लेकिन थोड़ी देर बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.
घटना के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी थानों के एसओ और सीओ ने फ्लैग मार्च किया. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार निगरानी की जा रही है. वही उपद्रवियों को पहचानने के लिए प्रशासन मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी टीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है और पहचान की कोशिश कर रही है कि, किन-किन लोगों ने इस हिंसक झाड़ को करने में सहयोग किया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU