आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ी, जानिए कबतक है लास्ट डेट?    

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ी, जानिए कबतक है लास्ट डेट?    

DESK : जो लोग अपने आधार कार्ड में फ्री में अपडेट करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक खुशखबरी है. UIDA ने एक बार फिर से 6 महीने के लिए फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख को बढ़ा दिया है. शनिवार को UIDA ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. आपको बता दे, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि, आधार को फ्री में अपडेट करने की लास्ट डेट को 14 जून 2025 कर दिया गया है. जो पहले 14 दिसंबर 2024 यानी आज तक थी.

 

आधार को फ्री में अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं. हालांकि, अगर आप 14 जून 2025 से पहले आधार को अपडेट नहीं करते हैं, तो इस दिन से आपको चार्ज देना पड़ सकता है. UIDAI ने कहा कि, आधार पर ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क देना होगा. कृपया ध्यान रखें कि, यह निःशुल्क सेवा विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर दी जाती .है UIDAI ने कहा, "UIDAI ने लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जून 2025 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा दी है. यह मुफ्त सेवा केवल  मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है. 

अब जानिए कैसे? अपडेट करें आधार, तो सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें. अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें. इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करे. अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें. अब सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा. रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU