थप्पड़ कांड में पटना के DM के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत, क्या होगा एक्शन?
PATNA : पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा मारा गया थप्पड़ का गूंज अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. इस थप्पड़ कांड के बाद डीएम साहब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आपको बता दे, शुक्रवार को बीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा को डीएम साहब ने थप्पड़ जड़ दिया था. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे थे.
डीएम के द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला कुछ इस कदर तूल पकडा, कि अब यह नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (NHRC) के दरवाजे तक पहुंच गया. पटना डीएम पर NHRC में शिकायत दर्ज कराई गई है. बिहार के ही रहने वाले ब्रजेश सिंह नाम के व्यक्ति ने NHRC में शिकायत दर्ज कराई है. ब्रजेश सिंह पेशे से वकील हैं और नई दिल्ली में रहते हैं.
हालांकि, डीएम ने पहले ही यह कह चुके हैं कि, उनकी मंशा किसी को आहत करने का नहीं था, लेकिन उस दौरान ऐसे हालत उत्पन्न हो गए की मुझे मजबूरन हाथ उठाना पड़ा. लेकिन मैं बार-बार कह रहा हूं कि, हमारी मंशा किसी को आहत नहीं करने का था. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे अपने निशाने पर सरकार को लिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि, पेपर लीक नहीं बल्कि सरकार ही लिक हो गई है. सरकार में बैठे हुए माफिया पेपर लीक करवा रहे हैं. सरकार बिना पेपर लीक कराए परीक्षा नहीं करा पा रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU