परिवहन विभाग के नवनियुक्त ADTO, MVI और SI को दिया गया पावर, जान लीजिये परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के आदेश को?
![परिवहन विभाग के नवनियुक्त ADTO, MVI और SI को दिया गया पावर, जान लीजिये परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के आदेश को?](https://deswanews.com/uploads/images/202501/image_870x_677f9d826f87b.jpg)
PATNA : बिहार के परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. सचिव संजय अग्रवाल ने नवनियुक्त अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को पावर देने की सूचना जारी की है. परिवहन विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि, 25 सितंबर 2023 को अपर जिला परिवहन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. नवनियुक्त मोटर यान निरीक्षक एवं नवनियुक्त प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को भी नियुक्ति किया गया था. नवनियुक्त परिवहन सेवा के अधिकारी, एडीटीओ, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को मोटर यानअधिनियम 2019 की विभिन्न धारा के तहत दंडनीय अपराधों के लिए जुर्माना करने की शक्ति प्रदान की जाती है.
इसका मतलब यह है कि अब नवनियुक्त ADTO, MVI और SI अब 2019 के विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध के लिए अब जुर्माना कर सकते हैं. इसके आगे परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा कि दंडनीय अपराधों पर दंड अधिरोपित करने के लिए नवनियुक्त परिवर्तन अवर निरीक्षकों को भी सामान की शक्ति प्रदान की जाती है.
इस तरह से नवनियुक्त ADTO, MVI और SI को विभाग ने बड़ा अधिकार दे दिया है. आपको बता दे कि, यह नियुक्ति विभाग में अधिकारियों और कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए की गई थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU