राजधानी पटना में कल शाम 7 बजे से ब्लैकआउट, 80 स्थानों पर बजाए जाएंगे सायरन, DM और SSP ने जारी किया निर्देश
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके बाद भारत सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि 7 मई को देश भर के 244 चिह्नित जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई जाएगी।वहीं पटना सहित बिहार के छह जिलों में 7 मई को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश...
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके बाद भारत सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि 7 मई को देश भर के 244 चिह्नित जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई जाएगी।वहीं पटना सहित बिहार के छह जिलों में 7 मई को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का लक्ष्य किसी भी संभावित वॉर या आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना है।
सभी प्रकार की रोशनी बंद कर दी जाएगी
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी आकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक पूरे पटना में ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रकार की रोशनी बंद कर दी जाएगी। इसका मकसद लोगों को अलर्ट रखना और नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। बता दें कि ADG (लॉ एंड ऑर्डर) ने नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। ISI की गतिविधियों को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है। आशंका है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा
यह मॉक ड्रिल भारत सरकार के सिविल डिफेंस गाइडलाइन के तहत की जा रही है। यह अभ्यास देश के 244 जिलों में किया जाएगा। बिहार के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना और बेगूसराय जिलों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस दौरान शाम 6:58 बजे से पटना में 80 स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे। इसके दो मिनट बाद, यानी ठीक 7 बजे से अगले 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान में आम लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों, दुकानों और वाहनों की सभी प्रकार की लाइटें बंद कर दें।
घबराने की आवश्यकता नहीं-प्रशासन
प्रशासन ने कहा है कि यह केवल एक रिहर्सल है और नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। एसएसपी आकाश कुमार ने कहा, “युद्ध छिड़ा नहीं है, यह सिर्फ एक रिहर्सल है। बता दें कि मॉक ड्रिल को लेकर पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। फायर ब्रिगेड, पुलिस, थानों की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन सेवाएं सायरन बजाकर लोगों को सूचित करेंगी। इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस को इस ब्लैकआउट से छूट दी गई है।













