IPL 2025 में बिहार के वैभव पर टिकी सबकी निगाहें, आज पंजाब के खिलाफ खेलेंगे मैच,पिछले मैच में पहले ही बॉल पर जड़ा था चौका

आईपीएल 2025 में बिहार के वैभव सूर्यवंशी रविवार को अपना छठा मैच खेलने वाले हैं। सभी की निगाहें आज वैभव पर टिकी हुई है। आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़कर वैभव ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। ऐसे में सभी उनमें भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य देख रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से है। अपने आखिरी ...

IPL 2025 में बिहार के वैभव पर टिकी सबकी निगाहें, आज पंजाब के खिलाफ खेलेंगे मैच,पिछले मैच में पहले ही बॉल पर जड़ा था चौका

आईपीएल 2025 में बिहार के वैभव सूर्यवंशी रविवार को अपना छठा मैच खेलने वाले हैं। सभी की निगाहें आज वैभव पर टिकी हुई है। आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़कर वैभव ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। ऐसे में सभी उनमें भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य देख रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से है। अपने आखिरी मैच में वैभव ने कोलकाता के खिलाफ चौके के साथ अपना खाता खोला था। लेकिन, दूसरे ही बॉल में आउट हो गए थे।

मात्र 35 गेंद में शतक जड़ा

बता दें कि बिहार के वैभव आईपीएल इतिहास में हाफ सेंचुरी और सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। वैभव ने चौके से फिफ्टी और छक्के से सेंचुरी पूरी की थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने मात्र 35 गेंद में शतक जड़ा था। उन्होंने 11 छक्के और 7 चौकों के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की थी।

सबसे कम गेंद में शतक बनाने का रिकॉर्ड

बता दें कि यह आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे कम गेंद में शतक बनाने का रिकॉर्ड था। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 2010 में 37 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी। वहीं, आईपीएल में वैभव ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। पहले नंबर पर क्रिस गेल है जिन्होंने 30 बॉल पर शतक जड़ा था। वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में खेले पहले 5 मैचों में 155 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया, जो सिर्फ 35 गेंदों पर आया और जिसके बूते वैभव ने ना जाने कितने रिकॉर्ड गढ़ दिए। पहले 5 मैचों में वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 209.45 का रहा, जो कि IPL 2025 में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा है।