पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में हुआ 9वें दिन का खेल की शुरुआत, चेयरमैन संजीव मिश्रा के साथ मौजूद रहे कई अतिथि 

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में हुआ 9वें दिन का खेल की शुरुआत, चेयरमैन संजीव मिश्रा के साथ मौजूद रहे कई अतिथि 

PURNEA : आज पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के 9वें दिन का खेल की शुरुआत पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, टास कर एवं राष्ट्रीय गान का हिस्सा बनकर बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका वर्ग की शुरुआत की. आपको बता दे, ये सारा आयोजन पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में की जा रही है.

 

पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज के युवा पीढ़ी को अनुशासन, समय की पाबंदी और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए. युवा शक्ति हमारी देश की भविष्य एवं शक्ति है पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि, प्रथम चरण का समापन बहुत जल्द होने जा रहा है और बैडमिंटन वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का दुसरा चरण प्रारंभ होगा.

 

अब जानते हैं खेले गए मैच के नतीजे के बारे में,

वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर -17 बालक वर्ग में - डीएपी एस स्कूल सुदीन चौक ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया अंडर -17 बालिका वर्ग में:- विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में टीम यूनिटी ने पूर्णिया स्पेकर 2-0 से हराया बास्केटबॉल प्रतियोगिता:- अंडर -17 बालक वर्ग में 1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 17-03 से हराया 2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 20-15 से हराया अंडर -17 बालिका वर्ग में:- 1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 7-4 से हराया 2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 8-2 से हराया बैडमिंटन प्रतियोगिता:- अंडर -17 बालक वर्ग में 1. छेतीज हंसा ने प्रीतुल कुमार को 15-09,15-06 से हराया 2.मो ज़ैद ने सिद्धार्थ को 15-07,15-09 से हराया 3.पृथ्वीराज वर्मा ने भाग्यराज को 15-09,15-05 से हराया 4.कुसर्ग दीप ने कौशल वैभव को 15-11,13-15,15-02 हराया 5.अभिज्ञान ने प्रज्ञान को 16-4,13-15 से हराया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU