फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिये कितना महंगा हुआ सिलेंडर?

फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिये कितना महंगा हुआ सिलेंडर?

DESK : अब त्योहारों का महीना शुरू होने वाला है इसको लेकर एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर पर कंपनियों ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. आपको बता दे, कमर्शियल सिलेंडर ब्लू कलर का होता है. 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. नए बदलाव के बाद 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,691.50 रुपये की जगह 1740 रुपये का हो गया है. 

1 अक्टूबर से नए रेट पूरे देश में लागू होगा, हालांकि, इसमें राहत की बात यह है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के कीमत बढ़ने से रेस्टोरेंट में खानपान के कीमतों पर इफेक्ट जरूर पड़ेगा. अक्टूबर महीने को मिलाकर देखें तो पिछले तीन महीने में सिर्फ कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट पहले के ही तरह है.

वही, अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत सितंबर महीने में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये की गई थी, तो इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 1692.50 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता में ये अब तक 1802.50 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब ये 1850.50 रुपये का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU