बाढ़ प्रभावित इलाका का CM नीतीश ने किया एरियल सर्वे, अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश 

बाढ़ प्रभावित इलाका का CM नीतीश ने किया एरियल सर्वे, अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश 

PATNA : बिहार के 16 जिला इन दोनों बाढ़ के चपेट में है. उसको लेकर करीब 9 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं. बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. सीएम नीतीश कुमार ने हवाई मार्ग से बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाका इलाकों में राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बाढ़ से 16 जिले प्रभावित हुए हैं गंडक, कोसी, बागमती महानंदा एवं अन्य नदियों में तूफान से इन सभी जिलों के 31 प्रखंड के करीब 152 पंचायत प्रभावित हुई है. प्रभावित जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल है.

 

9 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. कई जिलों में तटबंध टूट जाने की वजह से पानी में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ो लोगों के घर पानी में बह गए कई जगहों पर सड़क संपर्क टूट गया और लोग विस्थापित हो गए. आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU