Happy New Year 2025 : सीएम नीतीश कुमार के साथ लालू यादव ने दी बिहार वासियों को नववर्ष की बधाई 

Happy New Year 2025 : सीएम नीतीश कुमार के साथ लालू यादव ने दी बिहार वासियों को नववर्ष की बधाई 

PATNA : नए साल की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नये साल की बधाई दे रहे हैं. एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोल रहे हैं. इसी बीच बिहार के सियासी गलियारों से भी नववर्ष की बधाई सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार वासियों को नववर्ष की बधाई दी है और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी बिहार वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी है.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामना देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा - “नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो. सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा”.

वहीं, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी अपने अंदाज में नए साल की बधाई दी. लालू भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा - “नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं. नए साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो. सामाजिक-आर्थिक असमानता व ऊंच-नीच का भेद मिटे. प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप सभी के स्वस्थ, सफल और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं”.

REPORT - KUMAR DEVANSHU