बिहार में मुहर्रम को लेकर अलर्ट, बिना अनुमति नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस: पुलिस ने की गाइडलाइन जारी

बिहार में आगामी मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। शुक्रवार को बिहार पुलिस ने मुहर्रम जुलूस को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है, जिसमें शांति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुहर्रम जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बिना लाइसेंस के ताजिया नहीं निकाले जा सकेंगे। जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे, बैनर, पोस्टर लगाने पर भी मनाही रहेगी। वहीं, ...

बिहार में मुहर्रम को लेकर अलर्ट, बिना अनुमति नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस: पुलिस ने की गाइडलाइन जारी

बिहार में आगामी मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। शुक्रवार को बिहार पुलिस ने मुहर्रम जुलूस को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है, जिसमें शांति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुहर्रम जुलूस निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बिना लाइसेंस के ताजिया नहीं निकाले जा सकेंगे। जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे, बैनर, पोस्टर लगाने पर भी मनाही रहेगी। वहीं, बाइक पर स्टंट बैन रहेगा, ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हर जुलूस के आयोजक को कम से कम 5-10 वॉलंटियर की सूची देनी होगी, जो निगरानी में सहयोग करेंगे।

बाइक स्टंट पर पूर्ण प्रतिबंध
वहीं बिहार पुलिस द्वारा शुक्रवार गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम जुलूस क्षेत्र के किन-किन मार्गों से गुजरेगा, इसकी रूट पहले से तय करके प्रशासन को देना होगा। निर्धारित रूट से ही जुलूस के निकलने की अनुमति होगी। साथ ही लाइसेंस हेतु जो आवेदन किया जाएगा, उसमें आवेदकों का नाम, पता, फोन नंबर और फोटो आईडी अनिवार्य है। ताजिया निकालने के दौरान सभी धर्मों और समुदायों के साथ सद्भाव बनाने की अपील की गई है। छोटे बच्चों को जुलूस या भीड़ वाले क्षेत्रों से दूर रखने को कहा गया है।

मुहर्रम जुलूस के गाइडलाइन की प्रमुख बातें-
* बिना लाइसेंस या अनुमति के जुलूस नहीं निकालना है
* भड़काऊ नारे और पोस्टर नहीं लगाने हैं
*  डीजे, बैंड आदि की आवाज मानकों के अनुसार हो और निर्धारित समयावधि में इनका इस्तेमाल किया जाए
*  किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करना है
*  अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है
*  शराब और अन्य नसीले पदार्थों का सेवन जुलूस में वर्जित है
*  सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो या फोटो पोस्ट फॉर्वर्ड नहीं करना है
*  बाइक से स्टंट या तेज गति से वाहन चलाकर यातायात में बाधा नहीं पैदा करना है