बिहार परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने का मौका, 10वीं पास के साथ चाहिए ये योग्यता,आवेदन शुरू
बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट-bpsc.bhar.gov.in पर जाना होगा। बिहार में निकली इस वैकेंसी के ...

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट-bpsc.bhar.gov.in पर जाना होगा। बिहार में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हुई है इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 है।
बिहार के परिवहन विभाग में निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
एमवी इंस्पेक्टर के लिए ऐसे करें आवेदन
*आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
*वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
*अगले पेज पर BPSC Motor Vehicle Inspector Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
*अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
*रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
*आवेदन होने पर प्रिंट जरूर ले लें।
कौन कर सकता है अप्लाई?
बता दें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास केंद्र या राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही, गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
कितनी चाहिए उम्र?
वहीं आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक मान्य होगी, जिसमें अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष, ओबीसी के लिए 40 वर्ष और एससी एसटी (पुरुष या महिला) के लिए 42 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित है। शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी एक महत्वपूर्ण मापदंड है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं, जिसकी संभावित तारीख 10 और 11 अगस्त 2025 है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के तहत वेतनमान हैं। इसमें लगभग 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह और अन्य सरकारी भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता आदि मिलेगा।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क
बता दें कि मोटर वाहन निरीक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 13 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 03, अनुसूचित जाति के लिए 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 03, पिछड़ा वर्ग के लिए दो पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए भी 02 पद रिक्त है। इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला (केवल बिहार) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।