बिहार में 36 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखिये लिस्ट
PATNA : बिहार के गृह विभाग के तरफ से सोमवार को आईपीएस अफसरों के प्रमोशन लिस्ट को जारी किया गया है. इस लिस्ट में प्रदेश के 36 आईपीएस अफसर को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है. इसमें साल 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल है.
जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार और राजेंद्र कुमार भिल्ल और स्वप्ना मेश्राम जी का नाम शामिल है. इन सभी को DIG में प्रमोट किया गया है. वही, IPS दलजीत सिंह, IPS विवेक कुमार और रणजीत कुमार मिश्रा IG बनाये गये हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU