BPSC EXAM : पूर्णिया संसद पप्पू यादव पहुंचे आंदोलित छात्रों से मिलने, कहा - 'बीपीएससी गेट के आगे भूख हड़ताल करूंगा' 

BPSC EXAM : पूर्णिया संसद पप्पू यादव पहुंचे आंदोलित छात्रों से मिलने, कहा - 'बीपीएससी गेट के आगे भूख हड़ताल करूंगा' 

PATNA : 70वीं BPSC परीक्षा पर अब राजनीति तेज हो चुकी है. अभी हाल में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद इसमें तड़का लगाने का काम अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने की है. पप्पू यादव बीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए आज सोमवार को गर्दनीबाग के धरनास्थल पर पहुंच गए. जहां अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर बैठे हुए हैं. अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम 'शिक्षा का सत्याग्रह' रखा है. BPSC अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गई है.

 

BPSC अभ्यर्थीयों ने भी काफी आक्रोश है इसको देखते हुए अब राजनीति भी शुरू हो गई है. BPSC अभ्यर्थीयों की बातें सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं अकेला ही काफी हूं..दुर्भाग्य मानिये की सदन पहले ही बंद हो गयी अन्यथा इस मुद्दे पर फैसला हम करके ही रहते. जब पप्पू यादव अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे. तभी छात्र कहने लगे कि सर आयोग चलिये..बच्चे भूखे मर जाएंगे..चार दिन से सभी भूखे हैं सर..छात्रों की इस बात को सुनने के बाद फिर पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेला ही काफी है धरना पर बैठ जाएंगे तब पूरी दुनियां देख लेगी.

 

पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि आप विधायक और एमपी को क्षेत्र में ढुकने ना दें उनके घर के सामने जाकर धरना पर बैठे आपके एमपी और विधायक इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते है. यह सवाल उनसे पूछिए ये लोग छोटे मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहते हैं लेकिन इतना बड़ा छात्रों का मुद्दा है. इसे क्यों नहीं उठाते किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते. इसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि यदि छात्रों के हित में बिहार सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो मैं बीपीएससी गेट के आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU