रक्षाबंधन पर बिहार सरकार का तोहफ़ा: 9 अगस्त को महिलाएं करेंगी सरकारी बसों में मुफ्त सफ़र

बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य की बहनों और बेटियों को खास सौग़ात दी है। 9 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की चुनिंदा सरकारी बसों में महिलाएँ और लड़कियाँ बिना टिकट के सफ़र कर सकेंगी।यह सुविधा सिटी बसों और राज्य के विभिन्न शहरों में चलने वाली पिंक बसों पर लागू होगी। निगम के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 बजे से देर शाम तक महिलाएँ मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। पुरुष यात्रियों के लिए सामान्य टिकट व्यवस्था पहले की....

रक्षाबंधन पर बिहार सरकार का तोहफ़ा: 9 अगस्त को महिलाएं करेंगी सरकारी बसों में मुफ्त सफ़र

बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य की बहनों और बेटियों को खास सौग़ात दी है। 9 अगस्त को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की चुनिंदा सरकारी बसों में महिलाएँ और लड़कियाँ बिना टिकट के सफ़र कर सकेंगी।यह सुविधा सिटी बसों और राज्य के विभिन्न शहरों में चलने वाली पिंक बसों पर लागू होगी। निगम के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 बजे से देर शाम तक महिलाएँ मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। पुरुष यात्रियों के लिए सामान्य टिकट व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।

जनता से भरपूर सराहना मिली थी
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम महिलाओं की यात्रा को आसान बनाने के साथ-साथ रक्षाबंधन के त्योहार को और खास बनाएगा। अब बहनों को राखी के दिन भाई या परिवार तक पहुँचने के लिए जेब से किराया नहीं देना होगा। यह योजना उन सभी रूट्स पर लागू होगी जहाँ BSRTC की सेवाएँ उपलब्ध हैं।यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने ऐसा कदम उठाया हो। पिछले कुछ वर्षों से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ़्त यात्रा एक परंपरा बनती जा रही है। पिछले साल भी इस दिन सरकारी बसों में बहनों को फ्री सफ़र की सौग़ात दी गई थी, जिसे जनता से भरपूर सराहना मिली थी।

 त्योहार केवल औपचारिकता निभाने के लिए नहीं होते
दिलचस्प है कि इस साल सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, भोपाल और इंदौर जैसे राज्यों में भी रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी। इससे साफ है कि राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दे रही हैं।यह पहल संदेश देती है कि त्योहार केवल औपचारिकता निभाने के लिए नहीं होते, बल्कि खुशियाँ बाँटने और रिश्तों को मजबूत करने का जरिया भी होते हैं।