डीएसपी संजीव कुमार के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी,अवैध संपत्ति के आरोप में एफआईआर
शुक्रवार की सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बिहार पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई जहानाबाद, खगड़िया और पटना में चल रही है। वर्तमान में संजीव कुमार जहानाबाद के डीएसपी पद पर तैनात हैं।सूत्रों के अनुसार, संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने अपनी सरकारी सैलरी के अलावा अवैध तरीकों से 1 करोड़ 52 लाख.....

स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार की सुबह बिहार पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई जहानाबाद, खगड़िया और पटना में चल रही है। वर्तमान में संजीव कुमार जहानाबाद के डीएसपी पद पर तैनात हैं।सूत्रों के अनुसार, संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने अपनी सरकारी सैलरी के अलावा अवैध तरीकों से 1 करोड़ 52 लाख 42 हजार 469 रुपए की संपत्ति अर्जित की है।
कोर्ट से सर्च वारंट
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ठोस सबूत मिलने के बाद डीएसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया। इसके लिए कोर्ट से सर्च वारंट हासिल करने के बाद यह कार्रवाई की गई।फिलहाल, SVU की अलग-अलग टीमें डीएसपी के जहानाबाद, खगड़िया और पटना स्थित आवास एवं ठिकानों की तलाशी ले रही हैं। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और संपत्ति के कागजात मिलने की संभावना जताई जा रही है।