पटना में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के घर 50 लाख की बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की वृंदावन कॉलोनी में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंदन कुमार के घर करीब 50 लाख की बड़ी चोरी हुई है। घटना बुधवार देर रात की है, जब चंदन कुमार अपने परिवार के साथ मोकामा एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।गुरुवार की सुबह जब पूरा परिवार घर लौटा, तो कमरे का दरवाजा टूटा, अलमीरा खुला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस....

पटना में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के घर 50 लाख की बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की वृंदावन कॉलोनी में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंदन कुमार के घर करीब 50 लाख की बड़ी चोरी हुई है। घटना बुधवार देर रात की है, जब चंदन कुमार अपने परिवार के साथ मोकामा एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।गुरुवार की सुबह जब पूरा परिवार घर लौटा, तो कमरे का दरवाजा टूटा, अलमीरा खुला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के हालात देखकर अंदाजा लगाया कि चोरों ने सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया है।

CCTV में कैद हुआ चोर
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक चोर लोहे की रॉड से छत की खिड़की तोड़कर घर के अंदर दाखिल होता नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान में जुटी है।इंजीनियर चंदन कुमार के भाई कृष्ण सिंह ने बताया कि चोरी बुधवार की रात हुई, जब घर में कोई नहीं था। उन्होंने अनुमान जताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत 40 से 50 लाख रुपये तक हो सकती है। इनमें सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान शामिल हैं।

अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।राजधानी पटना में इस तरह की हाई-प्रोफाइल चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे?