डबल इंजन सरकार में बेटियां असुरक्षित! NEET छात्रा केस पर मीसा भारती का फूट पड़ा गुस्सा,बोलीं-अपराधी बेखौफ हैं ... जनता डरी हुई

बिहार में NEET की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला है।पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती भावुक भी दिखीं ....

डबल इंजन सरकार में बेटियां असुरक्षित! NEET छात्रा केस पर मीसा भारती का फूट पड़ा गुस्सा,बोलीं-अपराधी बेखौफ हैं ... जनता डरी हुई

बिहार में NEET की एक छात्रा की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला है।पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती भावुक भी दिखीं और आक्रोशित भी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार की बेटी की मौत को भुलाया नहीं जाएगा और आरजेडी इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक ले जाएगी।यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जो सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई, उसी के राज में बेटियां खौफ के साये में हैं।

“लंबे समय से हो रही थी दरिंदगी, सरकार सोती रही”
मीसा भारती ने आरोप लगाया कि छात्रा के साथ लंबे समय से गलत हो रहा था, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ रही थी।उन्होंने कहा,इस बेटी के साथ हुई दरिंदगी की खबरें पहले से सामने थीं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।सरकार पर हमला बोलते हुए मीसा भारती ने कहा,जो सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई, उसी के शासन में आज बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।उन्होंने कहा कि एक महिला और एक मां होने के नाते यह घटना उन्हें अंदर तक झकझोर देने वाली है और उनकी पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।

‘डबल इंजन’ सरकार पर निशाना
मीसा भारती ने बिहार की डबल इंजन एनडीए सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार आरजेडी का डर दिखाकर सत्ता में आई थी, लेकिन आज अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता डरी हुई है।महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़े। मीसा भारती ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बिहार में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को सख्त सजा नहीं दी गई, तो आरजेडी इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएगी।