वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन:पूर्णिया में सुरक्षा तोड़ पहुंचा युवक, राहुल को किया किस, सुरक्षा गार्ड ने जड़ा थप्पड़

वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन रविवार को राहुल गांधी का नया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पूर्णिया में बुलेट बाइक चलाई। इस दौरान उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे नजर आए। राहुल गांधी ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक चलाई।इस दौरान अचानक एक समर्थक उनके सामने आ गया। राहुल गांधी कुछ समझ पाते उससे पहले उसने लोकसभा में नेता विपक्ष को किस कर दिया। तभी सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आए और युवक को ....

वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन:पूर्णिया में सुरक्षा तोड़ पहुंचा युवक, राहुल को किया किस, सुरक्षा गार्ड ने जड़ा थप्पड़

वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन रविवार को राहुल गांधी का नया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पूर्णिया में बुलेट बाइक चलाई। इस दौरान उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे नजर आए। राहुल गांधी ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक चलाई।इस दौरान अचानक एक समर्थक उनके सामने आ गया। राहुल गांधी कुछ समझ पाते उससे पहले उसने लोकसभा में नेता विपक्ष को किस कर दिया। तभी सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आए और युवक को थप्पड़ मारकर वहां से हटा दिया।

ढाबे पर रुके, चाय पी और की बातचीत
यात्रा में तेजस्वी यादव भी बुलेट पर नजर आए। उनके पीछे उनका बॉडीगार्ड बैठा था। इस यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे।पूर्णिया से अररिया जाते वक्त राहुल गांधी ने जलालगढ़ ब्लॉक में एक ढाबे पर रुककर चाय पी। करीब 30 मिनट तक वे ढाबे पर बैठे और मालिक से हालचाल पूछा।

आदिवासी नृत्य से हुआ स्वागत
बता दें कि पूर्णिया में राहुल-तेजस्वी का स्वागत आदिवासी नृत्य से किया गया। मांदर और ढोल की थाप पर कलाकार सड़क पर थिरकते नजर आए।। रास्ते में चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक होर्डिंग, पोस्टर और झंडों से सजावट की गई थी। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस ने आम लोगों के लिए रूट चार्ट भी जारी किया है।यात्रा रविवार को अररिया पहुंच गई। यहां से राहुल गांधी आज शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सोमवार को यात्रा में एक दिन का ब्रेक रहेगा। वहीं, 26 अगस्त को प्रियंका गांधी भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगी।